दमदार 6500mAh बैटरी, 120hz रिफ्रेश डिस्प्ले और कीमत ₹13,499 में लॉन्च हुआ बजट सेगमेंट में iQOO Z10x फोन

 

iQOO ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z10x को लेकर टेक लवर्स के बीच हलचल मचा दी है। कंपनी ने कुछ ही दिनों पहले इस फोन का खुलासा किया था। अब इसका पूरा फीचर्स लिस्ट सामने आ चुका है। iQOO Z10x एक किफायती प्राइस रेंज में दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन की कीमत ₹13,499 से शुरू हो सकती है। यह फोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी चाहते हैं। इसके साथ ही फोन में यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर कीबोर्ड एक्सपीरियंस को भी काफी बेहतर किया गया है। 

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार 6500mAh बैटरी है। iQOO ने इस बार बैटरी साइज बढ़ाकर इसे ज्यादा पावरफुल बनाया है। 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन बेहद तेजी से चार्ज होता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। मतलब आप इस फोन से दूसरे डिवाइसेज भी चार्ज कर सकते हैं। 

फोन का डिजाइन भी देखने लायक है। iQOO Z10x में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है। स्क्रीन पर 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी मिलता है। जो गेमिंग या स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को काफी स्मूद बनाता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस भी 1050 निट्स तक है। जिससे धूप में भी स्क्रीन पर कंटेंट साफ देखा जा सकता है। 

iQOO Z10x के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट 2.5GHz स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। डेली यूज़ और गेमिंग दोनों के लिए यह प्रोसेसर अच्छा परफॉर्म करता है। इसमें 6GB की LPDDR4X रैम दी गई है। इसके साथ वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है। जिससे आप 6GB एक्स्ट्रा रैम तक फोन में एक्टिवेट कर सकते हैं। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 128GB का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। हालांकि इसमें माइक्रोSD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। 

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z10x में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और प्रो मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 4K का सपोर्ट भी मौजूद है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 1080p पर 30fps वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। 

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट मौजूद है। iQOO Z10x में 5G के साथ-साथ 4G VoLTE भी दिया गया है। वाईफाई 6 और Bluetooth 5.4 जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी इसमें मिलते हैं। इसके अलावा फोन में IR ब्लास्टर भी है। जो स्मार्ट टीवी या एसी जैसे होम डिवाइसेज को कंट्रोल करने में मदद करता है। 

फोन का सॉफ्टवेयर इंटरफेस भी खास है। इसमें Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। iQOO ने इसमें अपना Funtouch OS 15 कस्टम इंटरफेस लगाया है। इस इंटरफेस में कंपनी ने कीबोर्ड एक्सपीरियंस को और ज्यादा फास्ट और यूज़र फ्रेंडली बनाया है। अब टाइपिंग करते वक्त AI बेस्ड प्रेडिक्शन और ऑटो करेक्शन पहले से ज्यादा स्मूद काम करता है। फोन में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कीबोर्ड लेआउट बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया गया है। 

फोन की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है। फोन में IP64 रेटिंग दी गई है। जिससे यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा। 

फोन के डिजाइन पर ध्यान दिया जाए तो इसका वजन 204 ग्राम है। यह Ultramarine और Titanium दो कलर ऑप्शन में बाजार में आएगा। फोन का लुक काफी सिंपल और प्रीमियम है। बैक पैनल पर हल्की मैट फिनिश दी गई है। जिससे फिंगरप्रिंट स्मज नहीं होते। 

फोन के बॉक्स कंटेंट में आपको चार्जर, टाइप-C केबल, फोन केस, सिम इजेक्टर टूल और क्विक स्टार्ट गाइड भी मिलेगी। iQOO Z10x की कीमत ₹13,499 से शुरू होती है। इसकी टॉप वैरिएंट कीमत ₹16,499 तक जाती है। भारत में यह फोन Amazon पर 22 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। 

अब देखना होगा कि सेल शुरू होने के बाद मार्केट में यह फोन कितनी डिमांड में रहता है। वैसे इसके स्पेसिफिकेशन को देखकर कहा जा सकता है कि ₹15,000 के अंदर यह फोन एक जबरदस्त डील साबित हो सकता है। iQOO Z10x का सीधा मुकाबला Realme Narzo 80x, Vivo T4x और Realme P3x जैसे फोन्स से रहेगा। 

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स 
मॉडलiQOO Z10x (I2404)
लॉन्च डेट11 अप्रैल 2025
कीमत (अपेक्षित)₹13,499 से शुरू
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7300, 2.5 GHz Octa-Core
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v15 (Funtouch OS 15)
डिस्प्ले6.72 इंच IPS LCD, 1080x2408 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट
ब्राइटनेस1050 निट्स HBM
रैम6GB (वर्चुअल रैम 6GB तक एक्सपैंडेबल)
स्टोरेज128GB (UFS 3.1)
बैटरी6500mAh Li-ion, 44W फास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
कैमरा (रियर)50MP + 2MP ड्यूल कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा8MP, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग
सेन्सरसाइड फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, IR ब्लास्टर
नेटवर्क सपोर्ट5G (NSA+SA बैंड सपोर्ट), 4G VoLTE
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, Bluetooth v5.4, USB-C 2.0
ऑडियो3.5mm हेडफोन जैक, aptX HD सपोर्ट
IP रेटिंगIP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट
वजन204 ग्राम
कलर ऑप्शनUltramarine, Titanium

 

TaazaTime24 TechGyan

नमस्ते, मेरा नाम आकाश कुमार है,और मै औरैया जिला उत्तर प्रदेश में रहता हूँ मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। कॉलेज के समय से ही मुझे स्मार्टफोन Reviews के प्रति लिखने का बहुत शौक था। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। अब, TaazaTime24.com टेक वेबसाइट पर हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने