Poco F7 5G का नया 480Hz टच, 144hz डिस्प्ले 50MP Sony Camera लॉन्च से पहले फीचर्स उड़ा देंगे होश

Poco F7 5G Upcoming Launch


Poco F7 5G Upcoming Launch 

नमस्कार दोस्तों टेक वर्ल्ड में हलचल मच गई है, क्योंकि Poco का अगला बड़ा धमाका Poco F7 5G जल्द ही भारत में आने वाला है। यह स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन पा चुका है और इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिल चुके हैं। Poco F7 5G में 480Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसके साथ ही 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग और 1920Hz PWM डिमिंग जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी इस फोन में मिलेगी।

Poco F7 5G Upcoming Launch

फोन का डिस्प्ले भी काफी दमदार है। Poco F7 5G में 6.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 1220x2712 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है और इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी है। ब्राइटनेस की बात करें तो यह स्क्रीन 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक जा सकती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन देखना आसान हो जाता है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें Gorilla Glass Victus Plus का इस्तेमाल हुआ है।

अब बात करते हैं प्रोसेसर की। Poco F7 5G में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Elite चिपसेट दिया गया है। यह एक पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके साथ आपको 8GB फिजिकल RAM और 8GB वर्चुअल RAM यानी कुल 16GB तक RAM मिलती है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है, जो काफी फास्ट है लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Poco F7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है जो Sony IMX882 है और OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का थर्ड सेंसर भी मिलता है। यह कैमरा 4K@60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। कैमरा में रिंग फ्लैश भी दिया गया है जो लो लाइट फोटो में मदद करता है।

बैटरी की बात करें तो Poco F7 5G में 7500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे फोन बहुत तेजी से चार्ज हो जाता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है जिससे आप दूसरों के डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।

फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा जो HyperOS कस्टम UI के साथ आएगा। यह यूआई Poco और Xiaomi यूजर्स के लिए काफी स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Poco F7 5G में 5G का फुल सपोर्ट है। यह फोन 5G SA और NSA दोनों बैंड्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, और USB Type-C 2.0 पोर्ट भी दिया गया है। खास बात यह है कि फोन में IR Blaster भी मौजूद है जिससे आप इसे रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन IP68 सर्टिफाइड है यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है।

फोन का डिजाइन भी प्रीमियम है। यह काफी पतला और हल्का है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94% से ज्यादा है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन यूएसबी ऑडियो और ब्लूटूथ ऑडियो दोनों सपोर्ट करता है।

Poco F7 5G की भारत में कीमत ₹32,990 हो सकती है, हालांकि यह कीमत लॉन्च के वक्त बदल भी सकती है। उम्मीद है कि यह फोन सितंबर 2025 तक लॉन्च हो जाएगा।

iQOO Neo 10R, Motorola Edge 60 Pro और Redmi Turbo 4 Pro जैसे फोन्स को टक्कर देने के लिए Poco F7 5G पूरी तरह तैयार है। इस फोन के फीचर्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है।


FeaturesSpecifications
GeneralAndroid v14, HyperOS UI, Dual Nano SIM, IP68 Water & Dust Resistant
Display6.72" AMOLED, 1220×2712 px, 144Hz, 443 PPI, Dolby Vision, 6000 nits, Gorilla Glass Victus+
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Elite, Octa Core
RAM & Storage8GB RAM + 8GB Virtual, 256GB UFS 4.0 Storage, No Card Slot
Rear CameraTriple: 50MP (Sony IMX882, OIS) + 13MP (Ultra-wide) + 8MP, 4K@60fps
Front Camera32MP (Wide Angle), 1080p Recording
Battery7500mAh Li-Po, 90W Fast Charging, Reverse Charging
Connectivity5G SA/NSA Bands, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
SensorsIn-Display Fingerprint, Face Unlock, Accelerometer, Gyroscope, Compass
ExtrasNo 3.5mm Jack, No FM Radio, USB OTG, IP68 Rated, Ring Flash

 

TaazaTime24 TechGyan

नमस्ते, मेरा नाम आकाश कुमार है,और मै औरैया जिला उत्तर प्रदेश में रहता हूँ मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। कॉलेज के समय से ही मुझे स्मार्टफोन Reviews के प्रति लिखने का बहुत शौक था। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। अब, TaazaTime24.com टेक वेबसाइट पर हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने